औरैया, सितम्बर 15 -- औरैया। कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानीकोठी के मजरा पटियात निवासी एक महिला साइबर ठगों का शिकार हो गई। ठगों ने विदेश से पार्सल आने का झांसा देकर उससे हजारों रुपये ऐंठ लिए। जब महिला ने परिजनों को जानकारी दी तो मामला खुला। पीड़िता वर्षा पुत्री दिलीप ने बताया कि 12 सितंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसका विदेश से पार्सल आया है जिसमें सात लाख रुपये के विदेशी डॉलर और सोने के जेवर हैं। बाद में उसी नंबर से दोबारा फोन कर बताया गया कि डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलने और एयरपोर्ट से पार्सल निकालने के लिए 50 हजार रुपये जमा करने होंगे। महिला ने शुरू में मना किया तो ठगों ने खुद को सीबीआई की टीम से जुड़ा बताते हुए दबाव बनाया। ठगों के झांसे में आकर महिला ने 12 सितंबर को 14 हजार और 13 सितंबर को 11 हजार र...