हरिद्वार, मार्च 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। उपनगरी ज्वालापुर में गुरुवार को करीब 50 हजार की आबादी को सात घंटे तक पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों ने पानी की मुख्य पाइप लाइन के मरम्मत काम के लिए क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद की थी। पानी की कटौती के दौरान लोगों को हैंडपंप और अन्य संसाधनों से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था अपने स्तर से करनी पड़ी। शाम को क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू होने के बाद लोगों को राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...