मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे ओवरलोड वाहनों और अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई से मंगलवार को सुबह तक चेकिंग के चलते जाम की स्थिति बनी रही । एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश तथा सीओ आशीष कुमार सिंह के निर्देशन में थाना पुलिस ने अलग-अलग मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने सैकड़ों वाहनों की जांच की, जिसमें ओवरलोड और बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे पचास से अधिक डंपरों के चालान किए गए। इसके साथ ही चार डंपरों को सीज कर थाने में खड़ा कराया गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई केवल औपचारिक नहीं है, बल्कि इसे निरंतर अभियान के रूप में आगे भी जारी रखा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जो वाहन चालक या खनन कारोबारी नियमों का उल्लंघन करेंग...