सहारनपुर, मई 8 -- सहारनपुर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को नगरायुक्त के निर्देश पर नुमाईश कैंप में सरकारी जमीन पर पचास साल से अधिक समय से किया। अतिक्रमण जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। भारत माता चौक से राधा विहार की ओर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति और उसकी माता ने दीवार बनाकर पिछले करीब पचास साल से अधिक समय से अतिक्रमण कर रखा था। उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम द्वारा कई बार अनुरोध और चेतावनी दी, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। नगरायुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जेसीबी की मदद से उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। सब्जी मण्डी क्षेत्र से भी रेहड़ी आदि का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी होम बहादुर गुरुंग आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...