रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते शनिवार देर रात पुलभट्टा पुलिस ग्राम शहदौरा से अलीनगर को जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी। इस दौरान सामने से आ रहा बाइक सवार परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम बहुनगर, सिरसा नौला बहेड़ी के पास से पुलिस को 50 लीटर. कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...