बागेश्वर, नवम्बर 2 -- रामलीला कमेटी किड़ई पचार (रंगीली-नाकुरी) में रामलीला मंचन जारी है। दूसरे दिन की रामलीला के मुख्य अतिथि पूर्व कैप्टन धन सिंह बाफिला थे। उन्होंने युवाओं से रामलीला महोत्सव में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की। अपनी इस धरोहर को और बेहतर ढंग से संजोने का भी सुझाव दिया। जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में शनिवार की रात आयोजित रामलीला में ताड़का, सुबाहु बध, अहिल्या उद्धार, गौरी पूजन आदि मंचन किया गया। इससे पहले विश्वामित्र राजा दशरथ से यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को मांगते हैं, लेकिन दशरथ इसके लिए राजी नहीं होते। विश्वामित्र कोध्रित होकर कहते हैं अरे राजन बता जल्दी तू देगा राम नहीं देगा, नहीं तो श्राप दे दूंगा। इसके बाद दशरथ राम और लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिए भेज देते हैं। राम की भूमिका आयुष पांडेय, लक्ष्मण अखिलेश चौहान, सी...