सीवान, जुलाई 5 -- पचरुखी, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं का भौतिक सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रखंड में कुल 1 लाख 51 हजार 2 सौ 44 मतदाताओं का भौतिक सत्यापन होना है। इस कार्य के लिए कुल 1 सौ 45 बीएलओ लगाए गए हैं। जिसमें अबतक 11 हजार मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है, और 26 जुलाई तक इस कार्य को पूरा करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को भौतिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस दौरान बीएलओ प्रत्येक मतदाता को 2 सेट में मतदाता प्रपत्र उपलब्ध कराएंगें। इसमें मतदाता एक सेट फॉर्म को भरकर चुनाव आयोग द्वारा चिन्हित दस्तावेजों के साथ संबंधित बीएलओ को वापस देंगें। यदि मतदाता का जन्म 1 जुलाई 1987 से पूर्व है, तो मतदाता को केवल अपना एक आईडी देना होगा।...