सीवान, मार्च 5 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविशंकर तिवारी एवं राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान एक शिक्षक छात्रों को सीखने में मदद करने के लिए विभिन्न सामग्रियों का उपयोग करता है, जिसे सामान्य तौर पर टीएलएम अर्थात् टीचर लर्निंग मैटेरियल कहते हैं। मध्य विद्यालय मटुक छपरा के प्रधानाध्यापक श्रीकांत जी ने भिन्न की समझ से संबंधित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्तवलिया कन्या के रोहित मांझी, विवेक कुमार ने समास एवं संधि, नया प्राथमिक विद्यालय घोड़गहिया के सुबोध कुमार द्विवेदी ने बिहार में हमारी फसलें, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आकोपुर के संगीता सिंह ने जोड़-गिनती एवं छोटा-बड़ा की अवधारणा, नया प्राथमिक विद्यालय चपरैठी के प्रशांत कुमार ने प्र...