सीवान, दिसम्बर 5 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के सब्जी बाजार से उच्चकों ने सब्जी खरीदने के दौरान झोला में ब्लेड मारकर एक अधेड़ से दो लाख रुपए की चोरी कर ली। सब्जी खरीदकर लौटने के दौरान अधेड़ ने झोला चेक किया तो उसके झोले से पैसे गायब थे। इस मामले में थाने के ही चौमुखा गांव के पीड़ित सुधन राय ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध पैसा चोरी के आरोप में पुलिस से लिखित शिकायत की है। इसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मंगलवार को पचरुखी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दो लाख रुपए की निकासी की थी। तत्पश्चात पैसा झोले में रखकर सब्जी खरीदने चला गया। इस बीच सब्जी खरीदकर लौटने के क्रम में पैसे वाला झोला उसे हल्का महसूस हुआ। जिसके बाद उसने झोला चेक किया तो पैर तले जमीन खिसक गई। झोला में...