गिरडीह, नवम्बर 7 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। पचम्बा मे चल रहे नौ दिवसीय गोपाल गोशाला मेला गुरुवार को समाप्त हो गया। इस बार मेले में कई खेल, तमाशा, झूला और जलपरी ने लोगों की खूब भीड़ जुटाई। प्रारंभ में बारिश के कारण दो दिनों तक मेला की रौनक फीकी रही। इसके बाद बारिश छूटने के बाद मेला में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। बारिश के कारण चार दिनों तक दुकानदारों समेत झूला समेत मेले में आये सभी लोग मायूस होते नजर आये लेकिन बारिश खत्म होते ही पांच दिन जमकर भीड़ उमड़ी। युवा जहां विभिन्न झूलों के पास नजर आये। वहीं जलपरी, मौत का कुआं और मूर्ति के पास महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी। ज्ञात हो कि इस मेले का उद्घाटन राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया था वहीं दूसरे दिन जमुआ विधायक मंजू देवी, चौथे दिन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, आठवें दिन गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव...