समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- वारिसनगर। प्रखंड क्षेत्र के पुरनाही पंचायत स्थित पचगामा दुर्गा मंदिर के समीप हाई स्कूल के प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम होगा। कल्याणपुर क्षेत्र के टारा निवासी कलाकार लाल बाबू की टीम के द्वारा रावण एवं मेघनाद का पुतला बनाया जा रहा है। स्थानीय धर्मेन्द्र महतो, विकास कुशवाहा एवं धीरज कुशवाहा ने बताया कि 20 वर्ष से अधिक से यहां रावण दहन का कार्यक्रम होता है। इसके अलावा राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि की भव्य झांकी भी निकाली जायेगी। जिले के दस प्रखंड से लोग उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए जुटते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...