गुड़गांव, मार्च 1 -- गुरुग्राम। गांव पचगांव से एक इनामी बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा है। बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पिछले पांच साल से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। अपराध शाखा, सेक्टर-40 ने पचगांव निवासी मोहम्मद्दीन उर्फ मुल्ला को काबू किया। आरोप है कि आठ जनवरी, 2019 को गुरुग्राम पुलिस गश्त पर थी। गांव फाजिलपुर मार्केट में बिना नंबर की एक पिकअप खड़ी थी। शक होने के बाद जब पुलिस इस पिकअप के पास पहुंची तो इसके चालक ने पिकअप को भगा दिया। पुलिस ने गांव कुकडौला के समीप इस पिकअप को रोक लिया। इसमें बैठे व्यक्तियों में से मोहम्मद्दीन ने पुलिस पर गोली चलाई। इसके बाद मौके से भाग निकला। थाना बिलासपुर में इसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ। तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इसके ऊपर इनाम भी घोषित किया था। इसके खिलाफ चोरी का एक मुकदम...