गिरडीह, अगस्त 7 -- गिरिडीह। पचंबा थाना बने लगभग छह-सात साल का समय बीत चुका है परंतु आज भी यह थाना जर्जर भवन में संचालित है। बारिश के मौसम में भवन की छत से पानी टपकता रहता है। थाना के कार्यालय में कर्मियों के बैठने की बात छोड़िये कागजात व फाइलों को सुरक्षित रखने तक की जगह नहीं बचता है। छत से पानी टपकते रहने के कारण कभी-कभी चाहकर भी पुलिस कर्मी कागजात नहीं बचा पाते वह पानी में भींग जाता है। इससे बारिश के इस मौसम में पचंबा थाना के कर्मी खासा परेशान हैं। बता दें कि पचंबा थाना नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना के कुछ इलाकों को काट कर बनाया गया है। पचंबा थाना वर्तमान में जहां संचालित है वहां पूर्व में होमगार्ड कैंप हुआ करता था। साल 2005 में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों द्वारा इसी होमगार्ड कैंप में हमला किया गया था और भारी संख्य...