कौशाम्बी, फरवरी 21 -- नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सिराथू क्षेत्र के टेढ़ीमोड़ से महाकुम्भ प्रयागराज तक पग यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल नव युवक संगम स्नान करने के साथ वहां आस्थावानों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। यात्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक होना चाहिए। ऐसे आयोजनों से लोगों की समझ बढ़ेगी और नशे से वह बचेंगे। यात्रा में सौ से अधिक की संख्या में नव युवक शामिल हुए। यात्रा टेढ़ीमोड़, शहजातपुर,पल्टीपुर, कल्यानपुर, ककोढ़ा ,कसिया, मूरतगंज होते हुए देर शाम प्रयागराज पहुंची। वहां जागरूकता अभियान चलाने के साथ युवाओं ने संगम स्नान भी किया। इस मौके पर रामकिशन पहलवान, सूरज मिश्रा, शुभम मिश्रा ,मनोज जा...