मुंगेर, अप्रैल 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर हरिसभा, बद्दीपारा ईस्ट कॉलोनी कमेटी की ओर से स्थानीय ईस्ट कॉलोनी स्थित हरि सभा परिसर में मनाए जा रहे तीन दिवसीय हरि सभा बंगाली रिलीजियस फाउंडेशन का 150वां वर्षगांठ महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। हरिसभा परिसर में गीत, संगीत और नृत्य-नाटिका का मंचन कर जमालपुर, कोलकाता, मुम्बई सहित अन्य राज्यों के दो दर्जन कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति देकर तालिया बटोरी। वहीं लोगों को एक से बढ़कर फिल्मी गीत व भजन सुनाया। बांग्ला संस्कृति पर आधारित गीतों की माला प्रस्तुत की गयी। वहीं बाउल गान भी लोगों को अपनी संस्कृति में डूबने को विवश कर दिया है। मौके पर कलाकार शिबु दा ने जब पग घुंघरू बांध मीरा नाची...गीत के बोल पर सुर लगाया, तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद...