मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के पगहिया गांव में गुरुवार को दो गुटों के बीच विवाद में मारपीट हो गई। इसमें जगिरिया निवासी दिनेश सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार और पगहिया निवासी मच्छु सहनी घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को मोहना बाजार में एक महिला के साथ छेड़खानी और गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ था। बीच-बचाव के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया था। गुरुवार को समझौता के दौरान मारपीट हो गई। सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। जैतपुर थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...