भागलपुर, जुलाई 7 -- मुहर्रम की दशमी को सन्हौला थाना में मेला का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में लोग थाना परिसर पहुंचे। मेला में कमालपुर और भूड़िया का ताजिया पहुंचा। लेकिन भूड़िया का पगला तजिया मेला में आकर्षण का केंद्र बना रहा। थाना परिसर में भीड़ इतनी थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं थी। थाना परिसर में सरकंडा, सुखसेना, पलवा, मुर्गियाचक, गदियाचक, गदक्काचक, कमालपुर सहित 25 गांव के गोल (मुहर्रम जुलूस) अपने-अपने निशान लेकर थाना परिसर पहुंचे। लाठी, भाला, बरछा, बाना, तलवार भांजकर अपना करतब दिखाया। एसडीपीओ कल्याण आनंद, पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय, थानाध्यक्ष चंदन कुमार पूरे मेला में मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...