किशनगंज, अप्रैल 24 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के पगला चौक के समीप बुधवार को सड़क किनारे एक विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चा चल रही है। यह खबर इलाके में फैलते ही कई गांव से दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं अर्राबाड़ी थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने आसपास के ग्रामीणों से उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए पूछताछ की लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं सका। ईधर पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मृतक प्रथम दृष्टया विक्षिप्त प्रतीत होता है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भ...