समस्तीपुर, जून 14 -- दलसिंहसराय, नि.स.। थाने के डीह पगड़ा के एक घर में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने एक लाख नगद के अलावे करीब दस लाख रुपये के जेवर पर हाथ साफ किया है। चोरी की घटना गुरुवार रात की बतायी गई है। शुक्रवार की सुबह घर मे मौजूद शैल कुमारी देवी (71) ने अगल-बगल के लोगों को चोरी होने की जानकारी दी। इसके बाद जुटे ग्रामीणों ने चोरों द्वारा भीतर से बंद कर दिये गये दरवाजा को खोला। इस बीच पुलिस की डायल 112 सेवा को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना की। पुलिस को दिये आवेदन में पगड़ा, वार्ड 9 निवासी स्व. सुरेश प्रसाद सिंह की पत्नी शैल कुमारी देवी ने 1 लाख नकद रुपये, दस भर सोना एवं 25 भर चांदी के जेवर चोरी होने की शिकायत की है। कहा है कि बेटी रीना एवं अन्य सदस्य बाहर गये हुय...