गाजीपुर, जुलाई 6 -- खानपुर। क्षेत्र के गौरहट गांव में प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने के लिए आज तक रास्ता नहीं बन पाया। बच्चे पगडंडी से होकर किसी तरह स्कूल पहुंचते हैं। विद्यालय तक पहुंचने में छात्रों को बारिश में सबसे अधिक परेशानी होती है। प्रधानाचार्य सुनील चौबे ने बताया कि स्कूल में रास्ता नहीं बन पाया है। इसके लिए कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है। बच्चों को पगडंडी के सहारे आना जाना पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी उदय चंद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान से बात की गई है। जल्द ही स्कूल तक पहुंचने के लिए सड़क बनवा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...