महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली की टीम सीमा के पगडंडी रास्तों पर चौकस है। महिला व पुरुष जवान हर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली रहे हैं। पहचान पत्र व कागज देखकर ही आने-जाने दिया जा रहा है। बीओपी हरदीडाली के इंस्पेक्टर सौरभ राय के नेतृत्व में महिला जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 522 से लेकर 526 तक खनुआ से लेकर सुंडी तक आने जाने वाले लोगों का कागजात चेक कर ही आने जाने दिया। इंस्पेक्टर सौरभ राय ने बताया कि सीमा पर अलर्ट है। नेपाल से भारत और भारत से नेपाल आने जाने वाले लोगों को पहचान पत्र देखकर आने-जाने दिया जा रहा है। मुर्दहिया घाट पर नेपाल से भारत आ रहे और नेपाल से भारत आ रहे लोगों का चेकिंग की गई। इस दौरान आकांक्षा वर्मा, तेजस्विनी सिंह, सुशील कुमार, गणेश, दिनेश पं...