रांची, सितम्बर 12 -- रांची। डीपीएस रांची के छात्र ऋषिक सिन्हा ने अखिल भारतीय इंटर स्कूल पखावज वादन प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। कला एवं संस्कृति मंत्रालय के अधीन रूट्स टू रूट्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम में उन्हें यह स्थान मिला है। शुक्रवार को स्कूल स्कूल में प्राचार्या डॉ जया चौहान द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बताया कि ऋषिक का नाम पखावज एवं तबला वादन के क्षेत्र में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए भी नामित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...