गंगापार, फरवरी 28 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 13 फरवरी को कक्षा दसवीं की एक छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए डीहा बाजार में गई हुई थी। इसी दौरान वह लापता हो गई। देरशाम तक किशोरी वापस घर नहीं पहुंची तो घर वाले परेशान होने लगे। छात्रा की काफी खोजबीन की गई लेकिन रात से सुबह हो गई छात्रा का कहीं भी सुराग नहीं चल सका। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आशंका करते किशोरी के अपहरण करने की बात कहते हुए। करछना थाने में गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी रही। साथ ही पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया। लेकिन घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का कहीं पता नहीं चल पा रहा है। बेटी के न मिलने पर पीड़ित परिवार अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। लापता छात्रा के पिता ने बत...