प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने की तैयारी है। गुरुवार से भाजपा प्रयागराज महानगर के मंडलों की कार्यशाला हुई। इसमें सदर गंगापट्टी व शिवकुटी मंडल के सदस्य शामिल हुए। सदर गंगा पट्टी मंडल में मुख्य अतिथि निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि सेवा पखवाड़ा संगठन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। शिवकुटी मंडल में मुख्य वक्ता महानगर महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम करें। सभी आयोजनों की रूप रेखा तय की गई। इस दौरान भोला सिंह, गौरव गुप्ता, प्रमोद मोदी, राकेश भारती, रामलोचन साहू, पवन राष्ट्रवादी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...