सीतापुर, जनवरी 7 -- पिसावां, संवाददाता। राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे स्व. अनुरुद्ध सिंह, सुशील सिंह, गोलू सिंह स्मृति पीपीएल सीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें और आठवें प्री-क्वार्टर मैच खेले गए। पहला प्री क्वार्टर मैच सहुआपुर और पखरपुर के बीच हुआ। इस मैच में सहुआपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। बल्लेबाजी करते हुए पखरपुर ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में सहुआपुर की टीम सात विकेट खोकर केवल 107 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच गोलू रहे। जिन्होंने 50 रनों की शानदार पारी खेली और दो विकेट भी चटकाए। बिनोद रस्तोगी ने उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आठवां प्री-क्वार्टर पिसावां ने खजुन्ना को आसानी से हराया। पिसावां बनाम खजुन्ना के मुकाबले में खजुन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 73 र...