पीलीभीत, सितम्बर 11 -- बीसलपुर। पंजाब के दो सपेरों को व्यापारियों से भिक्षा मांगना महंगा पड़ गया। हिंदू संगठनों सपेरो को संदिग्ध मान कर पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने जब गहनता से जांच की और पंजाब पुलिस से रिकार्ड मांगा तो सपेरों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला। वह नाथ समुदाय से जुड़े पाए गए। बीसलपुर बाजार में दो दिन पूर्व दो साधू भेषधारी युवकों को संदिग्ध रूप में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने उनका शांतिभंग में एसडीएम कोर्ट में चालान किया। बीसलपुर पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के संबंधित थानों से रिपोर्ट मांगी तो वह सपेरे होने की पुष्टि हुई। पंजाब में आई बाढ़ के कारण यहां भिक्षा मांग रहे थे। सपेरों के परिवार के तीन अन्य सपेरे भी आज कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने युवकों को क्लीन चिट दे दी है। कोतवाल संजीव कुमार...