मोतिहारी, फरवरी 16 -- पकड़ीदयाल,निसं। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के समीप शनिवार शाम फुलवार के पास बूढ़ी गंडक नदी 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ पड़ी। मौके पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ लोग युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में शनिवार करीब पांच बजे शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक युवक का शव नदी में उपला रहा है। सूचना मिलने ...