आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को जिलेभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। कलक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान कवि, सकारात्मक विचारधारा वाले राजनीतिज्ञ थे। उन्हें एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद किया गया, जो सत्ता और विपक्ष दोनों को साथ लेकर चलते थे। जहां एक तरफ उनका हृदय उदार था, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर वे वज्र के समान कठोर थे, जिसका उदाहरण परमाणु परीक्षण है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अटल बिहारी वाजपे...