भभुआ, नवम्बर 12 -- (पेज चार) भभुआ। विधानसभा चुनाव को ले उम्मीदवारों द्वारा कार्यकर्ताओं को बूथ व पंचायत का प्रभार दिया गया था। किसी कार्यकर्ता को पोलिंग एजेंट तो किसी को पंचायतस्तर पर प्रभारी बनाया गया था। मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी बूथों से पोलिंग एजेंट से पंचायत स्तर के प्रभारी से कहां कितना वोट पड़ा और हमारे प्रत्याशी के पक्ष में लगभग कितना मत मिला है, इसकी जानकारी ली जा रही है। विधानसभा की रिपोर्ट तैयार करने वाले कार्यकर्ता इस बात की भी जानकारी ले रहे हैं कि किस बूथ पर किस जाति के वोटरों की बहुलता है और किस उम्मीदवार के पक्ष में अधिक मत पड़े हैं। इसी के आधार पर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायत में पड़े मतों को मिलाकर अपने प्रत्याशी की जीत-हार की गणित बैठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...