आगरा, जून 16 -- नारी दर्पण चैरिटेबल सोसायटी की ओर से पक्षियों को गर्मी में राहत दिलाने का प्रयास किया गया। साथ ही अहमदाबाद दुर्घटना में दिवंगत लोगों के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए मिट्टी के पात्र वितरण का कार्यक्रम समिति की अध्यक्ष राजेश्वरी बघेल ने रखा। सभी सदस्यों से पात्र में स्वच्छ जल भरने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ज्योति चौहान, कुमकुम उपाध्याय, बेबी, सरिता वर्मा, रैना शर्मा, विमलेश यादव, संध्या चतुर्वेदी, संगीता यादव, रेनू सिंह, कैलाशवती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...