कानपुर, अप्रैल 23 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की एनएसएस पंचम इकाई ने बुधवार को सेवा उद्यान में पक्षियों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार ने कहा कि पक्षियों की सेवा करना ईश्वर की सेवा का एक माध्यम है। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पक्षियों के लिए पानी के पात्र पेड़ों पर लटकाए और उनमें पानी भरा। उन्होंने साथ में चावल, गेहूं के दाने आदि की भी व्यवस्था की। यहां पर मयंक, नीरज, मेहा, भक्ति, अनुराग, अंकित आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...