रुडकी, जून 16 -- सर्व धर्म एकता सिमिति अजमेर शरीफ की ओर से सोमवार को कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार शाह व यावर ऐजाज साबरी ने पीपल चौक पर राहगीरों, जायरीनों को पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के कुंड बांटे। साथ ही जायरीनों को शरबत पिलाया। भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए छतों पर रखने के लिए मिट्टी के कुंड बांटने का सिलसिला सिमिति के अध्यक्ष सैयद खुशतर चिश्ती अजमेर शरीफ ने शुरू किया था। इसी कड़ी में सोमवार को पिरान कलियर में भी सिमिति के सदस्य मुनव्वर अली साबरी ने थाना प्रभारी रविंद्र कुमार शाह, यावर ऐजाज साबरी के नेतृत्व में पीपल चौक पर राहगीरों नगरवासियों को मिट्टी के कुंड बांटे। साथ ही छबील लगाकर सरबत पिलाया। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया कि इस भीषण गर्मी में सभी लोग अपने मकानों की छतों पर कुंड में प...