गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- अमेठी। पिण्डोरिया ग्राम पंचायत से कडेर गांव जाने वाले मार्ग पर गंदा पानी बह रहा है। जिससे होकर आने जाने वाले लोग परेशान हैं। पिण्डोरिया गांव से भाजपा एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला के कड़ेरगांव जाने के लिए पक्का मार्ग बना हुआ है। उस मार्ग के किनारे कई जगह नालियां चोक कर गई हैं। जिस पर गंदा पानी बह रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी कभी दिखाई नहीं देते। जिससे नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। ग्रामीणों ने सड़क के किनारे बनी नाली की सफाई करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...