पूर्णिया, नवम्बर 20 -- हरदा, एक संवाददाता। के नगर प्रखंड के रहुआ पंचायत में रहुआ -चपय मार्ग में धोबी टोला से कबैया बहियार होते हुए बड़की बाड़ी तक सर्वे में सड़क है। आज तक सड़क नहीं बन पायी है। सड़क नहीं रहने से सैकड़ों किसानों को काफी परेशानी होती है। क्षेत्र के किसान मो जैनूल, मो जलील बैठा, संजय मिश्र, नारायण मिश्र आदि ने बताया कि सड़क नहीं रहने से अनाज लाने एवं जोत आबाद में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों ने विधायक लेशी सिंह एवं विभागीय अधिकारी से सड़क पक्कीकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...