सहरसा, मई 24 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ऐसोसियेशन सोनवर्षा राज इकाई की एक बैठक मुख्य बाजार में गुरुवार को ऐसोसियेशन अध्यक्ष महेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लेते हुए उसे पूरा करने का फैसला लिया गया।मुख्य रूप से कोसी प्रमंडल सहरसा में उप औषधि नियंत्रक के रूप में राकेश नंदन सिंह की पदस्थापना पर एसोसिएशन के सोनवर्षा इकाई के द्वारा हर्ष व्यक्त किया है।एवं एडीसी के नेतृत्व में बीते 18 मई सहरसा में कोसी क्षेत्र के सभी औषधि निरीक्षक एवं दवाई दुकानदार के साथ हुई बैठक में दिए गए निर्देश का सभी दुकानदार के द्वारा पालन किया जाएगा।जिसमें सभी दवाई का क्रय व विक्रय पक्की बिल पर करने, एवं झोला छाप डाक्टर को दवाई नहीं देने का संकल्प लिया गया।अन्य सभी निर्देश का पालन करने की...