गोरखपुर, सितम्बर 30 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के करनपुरा गांव में दीवार गिराने के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। करनपुरा निवासी धर्मदेव यादव ने थाने में तहरीर देकर गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। धर्मदेव के अनुसार, 28 सितंबर की शाम करीब चार बजे गांव के अमित यादव अपने रिश्तेदार भीम यादव, अभिमन्यु यादव और 5-7 अज्ञात साथियों के साथ उनके घर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने पक्की ईंट की दीवार गिराकर क्षतिग्रस्त कर दी। जब धर्मदेव के छोटे भाई ब्रम्हदेव यादव ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसे पीट दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...