भागलपुर, जुलाई 13 -- कदवा थाना क्षेत्र के कार्तिक नगर कदवा में ग्रामीण सड़क पर अवैध रूप से पक्का मकान का निर्माण कराए जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। कदवा दियारा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीण इंद्रदेव राम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कदवा थाना को आवेदन देकर अवैध निर्माण पर अविलंब रोक लगाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि भरोसा सिंह टोला निवासी राजकिशोर पासवान द्वारा सार्वजनिक ग्रामीण सड़क पर नियमों को ताक पर रखकर पक्का मकान का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...