लखनऊ, दिसम्बर 10 -- शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को मुख्य मार्ग पक्का पुल से सीतापुर रोड तक फैली सफाई अव्यवस्था पर गंभीर रुख अपनाया। संबंधित संस्था पर 20,000 रुपये का जुर्माने की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान मार्ग पर अत्यधिक मात्रा में गंदगी पाई गई। जोनल सेनेटरी ऑफिसर मनोज यादव के निर्देश पर एसएफआई सुनीत मिश्रा ने यह कार्रवाई की है। मंगलवार की सुबह किए गए निरीक्षण में पाया गया कि संस्था ने तय मानकों के अनुरूप सफाई नहीं कराई। इसके साथ ही पक्का पुल पर भारी मात्रा में कूड़ा जमा होने और उसमें आग जलाए जाने की घटना भी सामने आई। निरीक्षण के दौरान पूरे पुल पर गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा था। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि कूड़ा न उठाने की लापरवाही के कारण ही आगजनी की स्थिति पैदा हुई, जो एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकर...