सोनभद्र, मार्च 6 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के आश्रम मोड़ पर एमपी से यूपी के रास्ते छत्तीसगढ़ अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे दो तश्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार से ले जाई जा रही 140.64 लीटर शराब भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि सोनभद्र के रास्ते कार से गोपनीय तरीके से छत्तीसगढ़ ले जा रहे कुल 140.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। वहीं शराब ले जा रहे दो तस्कर अभिषेक कुमार पुत्र राजनरायन निवासी ग्राम पोखरा, थाना बभनी और कुल्लू प्रसाद पुत्र रामजतन निवासी ग्राम डुमरपान थाना सनावल जनपद बलरामपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होली का पर्व आने वाला है। ऐसे में तश्कर अंग्रेजी शराब की तश्करी के फिराक में लगे थे, जिन्हें मुख...