मोतिहारी, जुलाई 23 -- पकड़ीदयाल। पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इन्होंने पत्रकारों को बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में शराब माफिया, भू माफिया एवं असमाजिक तत्व पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र में शांति स्थापित किया जाएगा। वहीं जमानत पर छूटे अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। वहीं आम लोगों को सुलभ न्याय दिलाने की बात कही। जनता से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी असमाजिक तत्व नजर पड़े तो पुलिस को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...