गोड्डा, अगस्त 5 -- गुंजन तिवारी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व आदिवासी नेता शिबू सोरेन (उम्र 81 वर्ष) का सोमवार यानी 4 अगस्त को नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। उन्हें लगभग एक महीने तक जीवन समर्थन प्रणाली पर रखा गया था और उनके परिवार के सदस्य अंतिम समय तक उनके साथ थे । शिबू सोरेन 'दिशोम गुरु के नाम से भी जाने जाते थे और उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की, जिसमें उन्होंने 38 वर्षों तक पार्टी की कमान संभाली और अंततः उन्हें इसकी संस्थापक संरक्षक ( बनाया गया । उन्होंने झारखंड के गठन, आदिवासी अधिकारों की लड़ाई, और क्षेत्रीय राजनीति में लोकतांत्रिक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने शोक व्यक्त करते...