औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- हसपुरा थाना के मलहारा पंचायत क्षेत्र के बेला बिगहा में बुधवार को पइन में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। उसकी पहचान अरवल जिला के परासी गांव के लालदेव राम के 13 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रुप में हुई है। वह अपने ननिहाल बेला बिगहा निवासी अंबिका रविदास के यहां आया हुआ। गांव के ही कुछ बच्चों के साथ पइन में नहाने चला गया। पइन में काफी गहरा पानी था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे लेकिन तब तक वह डूब गया। बच्चे की आवाज व शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ लगाकर पइन के पास आए। बच्चे को बाहर निकाला और इलाज के लिए हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए। डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही उसके ननिहाल से लेकर उसके घर तक कोहराम मच गया। उसके नाना-नानी समेत घर के ...