देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर कार्यालय संवाददाता बाबा वैद्यनाथ की पावन धरती पर प्रसिद्ध कथा व्यास सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा का आगमन हुआ। उनके आगमन पर आयोजन समिति सदस्यों तथा भक्तों ने पुष्पमालाओं और जयघोष के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया। देवघर आगमन के उपरांत प्रदीप मिश्रा ने आगामी कथा कार्यक्रम के लिए निर्धारित कथा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा कथा श्रवण का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर देवघरवासियों में खासा उत्साह देखा गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए पहुंचे और आगामी कथा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। आयोजन समिति ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक किया जाएगा। प्रतिदिन ...