प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ. प्यारे लाल सभागार में सोमवार को सुर और ताल का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्पिक मैके के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष संगीत संध्या में सुप्रसिद्ध संतूर वादक एवं गायक पंडित अभय रुस्तम सोपोरी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने राग भीम की मनोहारी आलापना से की। संतूर की धुन से सभागार का वातावरण सुरमय हो उठा और श्रोता संगीत की गहराइयों में डूब गए। विशेष क्षण तब आया जब पं. सोपोरी ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सा, रे, ग, म, प, ध, नि के सामूहिक अभ्यास में शामिल किया। पूरा सभागार एक साथ स्वरों की गूंज से गूंजायमान हो उठा। उनके साथ तबले पर पं. आनंद मिश्र और पखावज पर अंकित पारेख ने संगत कर प्रस्तुति को और भी प्रभ...