गिरडीह, अप्रैल 18 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बरमसिया-1 पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अब्बास अंसारी पर रंगदारी मांगने एवं मना करने पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है। भुक्तभोगी रामेश्वर तुरी ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना में दिए आवेदन में रामेश्वर तुरी ने कहा है कि बरमसिया वन पंचायत के इरकिया में उसके नाम से मनरेगा के एक्ट के तहत तालाब निर्माण योजना की स्वीकृति हुई है। स्वीकृति के बाद तालाब निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी क्रम में 14 अप्रैल को बरमसिया वन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कार्य स्थल पर आए और गाली गलौज एवं मारपीट का भय दिखाकर मजदूरों को भगा दिया। साथ ही तालाब निर्माण के लिए 20 हजार रुपए रंगदारी की मांग की। रंगदारी की राशि देने से मना करने पर वे जातिसू...