गिरडीह, नवम्बर 11 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने गांडेय बीडीओ निशात अंजुम को आवेदन देकर पंचायत के विभिन्न गांवों में नल-जल की टंकी से पानी नहीं मिलने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से बीडीओ को टंकी दुरुस्त करवाकर पानी की आपूर्ति शुरू करवाने की मांग की है। बीडीओ को दिए आवेदन के अनुसार बंधाबाद गांव के जोगन तुरी के घर के पास लगी बोरिंग धंस गयी है, जिससे पानी का सप्लाई बंद हो गया है। वहीं शनीचर दास के घर के समीप बोरिंग एंव टंकी भी चालू नहीं है। ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बाद भी विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है। ठेकेदारों के द्वारा आश्वासन देकर ग्रामीणों को टाल दिया जा रहा है। बड़कीटांड़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि पंचायत के पांडेयडीह, कुसुम्भा, बड़कीटांड़ एवं...