गिरडीह, फरवरी 17 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम ने पत्र निर्गत करके पंचायत समिति की बैठक के आयोजन की जानकारी दी है। बैठक में सांसद, राज्यसभा सांसद, प्रमुख, उप प्रमुख, सभी पंचायत समिति सदस्य, डोकीडीह, फुलझरिया, बाकी कला, चंपापुर और बड़कीटांड़ पंचायत के मुखिया, सभी विभाग के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...