गिरडीह, जून 25 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक की गई। सदस्यों की बैठक में शिक्षा से जुड़ी समस्या समेत एनजीटी की रोक के बावजूद बालू उत्खनन पर सवाल उठाया गया। प्रखण्ड प्रमुख की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। जानकारी मिली है कि पीरटांड़ प्रखण्ड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक में विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में प्लस टू उच्च विद्यालय बरियारपुर में छात्र की संख्या के अनुरूप व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई। सदस्यों ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बैठने के लिए भवन तथा चहारदीवारी निर्माण...