सीतामढ़ी, मई 25 -- सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ गांव के समीप देर बदमाशों ने घर लौट पंचायत समिति सदस्य पर फायरिंग की। इसमें पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र पटेल बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना एएसपी सह एसडीपीओ सदर 2 आशीष आनंद व बथनाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, बथनाहा प्रखंड पंथपाकड़ उर्फ पंडौल के पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र पटेल देर रात कहीं से अपनी बाइक सवार हो कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पंचायत समिति सदस्य किसी तरह अपनी बाइक से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी जान बचाया। बताया जा रहा है बदमाशों ने करीब चार राउंड से अधिक फायरिंग की है...