संभल, मई 19 -- असमोली विधानसभा की तिरंगा यात्रा सोमवार को गांव पंवासा में निकाली गई। इस अवसर पर रिटायर फौजियों को सम्मानित किया गया। मनोरम आदर्श इंटर कॉलेज के बच्चों और भारतीय जनता पार्टी विधानसभा असमोली के समस्त कार्यकर्ताओं ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में शामिल छात्रों और युवाओं ने सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह, लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, ह्देश यादव, गंगाराम सैनी, जुगल किशोर यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...